आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स और हर्बल प्रोडक्ट्स में क्या अंतर् होता है ?
इस पोस्ट में हम जानेंगे कि हर्बल और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में क्या अंतर् होता है । काफी कॉमन प्रश्न होता है कि आयुर्वेदिक प्रोडक्ट भी हर्बल ही होते है तो, हर्बल प्रोडक्ट और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट में अंतर् क्या होता है। उसी के बारे में हम यहां पर बात करेंगे।
अगर हम आयुर्वेदिक की बात करते हैं तो आयुर्वेदिक प्रोडक्ट वो सब प्रोडक्ट होते हैं। जो आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के अंदर बने हो और जो आयुर्वेदिक मेडिसिन के तौर पर बने हैं, उन पर आयुर्वेदिक मेडिसिन लिखा होता है, लेकिन जो आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के अंतर्गत बने होते वो सारे प्रोडक्ट्स आयुर्वेदिक होते हैं, चाहे वह हरबल नेचर के हो या मीनल नेचर के हो किसी भी नेचर के हो। वह होते आयुर्वेदिक प्रोडक्ट की कैटेगरी में आते क्युकी आयुर्वेदिक मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस के अंदर बने होते है
उसके अलावा हर्बल प्रोडक्ट्स एक बड़ा मानदंड हो जाता है, उन सभी प्रोडक्ट्स के लिए चाहे वो कॉस्मेटिक में बना हो, चाहे वो फ़ूड के अंदर आता है, चाहे वह आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है, चाहे वो यूनानी, सिद्धा या किसी भी अल्टरनेटिव मेडिसिन सिस्टम के अंदर आता है, और जो हर्बल फॉर्म से बना है, जिनमे केवल हर्ब्स उपयोग की गयी है। केमिकल उपयोग नहीं किये गए है किसी भी मुख्य इंग्रेडिएंट के रूप में, जिनमे हर्बल इंग्रेडिएंट ही उपयोग किये गए है, वो सब प्रोडक्ट्स हर्बल प्रोडक्ट्स में आ जाते है
हर्बल प्रोडक्ट जरूरी नहीं है कि वो मेडिसिन के तौर पर इस्तेमाल होते है। कॉस्मेटिक प्रोडक्ट, अगर उनमें जो इंग्रेडिएंट्स उपयोग किए गए हैं, वह नेचुरल या हर्ब्स फॉर्म में उपयोग किये गए है । तो वो भी हर्बल प्रोडक्ट में आएगा । फ़ूड में अगर कोई बन रहा है, वो फ़ूड की केटेगरी में बन रहा है। बिलकुल नेचुरल है , हर्ब्स से बन रहा है तो वह भी हर्बल में आएगा।
उसके अलावा जो भी प्रोडक्ट अगर वो आर्गेनिक प्रोडक्ट है , वो हर्ब्स नेचर का है, हर्बल नेचर का है तो वह भी हर्बल के अंदर ही आएगा
तो ये दोनों में अंतर् होता है आयुर्वेदिक प्रोडक्ट्स में और हर्बल प्रोडक्ट्स में
Comments
Post a Comment