PLAT PILL : प्लेटलेट्स की सख्या बढ़ाने में सहायक है। कैसे । (PLAT PILL: Helpful to Increase Platelets Count | How)







प्लेटलेट्स : प्लेटलेट्स क्या होते है? और क्यों जरुरत होती है। इनकी संख्या बढ़ाने में सहायक कुछ जड़ी बुटिया के बारे में बात करते है

इनको विज्ञान Hemostasis भी कहा जाता है। हमारा खून लाल व सफेद रक्त कणिकाओं से और कुछ अन्य तत्वों से बना होता है।जिसमे प्लेटलेट्स भी होते है। ये बहुत ही बारीक़ कण होते है।जिनको की सूक्षमदर्शी की सहायता से ही देख पाना संभव होता है। हमारे शरीर में इसकी संख्या तय मापदंडो से अधिक कम हो जाये तो यह एक चिंता की बात हो सकती है। इनकी संख्या कई कारणों घट सकती है। जैसे डेंगू , मलेरिया , स्क्रब टाइफस, टाइफाइड आदि में तथा पेन किलर दवाइयों के प्रयोग से भी घट सकती है।

ELZAC HERBAL INDIA का एक सिरप Plat -Pill के नाम से आता है। ये पूरी तरह से आयुर्वेदिक है। जोकि जड़ी बूटियों के अर्क से बना हुआ है। आइये जानते है। की इसमें कौन -2 सी जड़ी बूटियों का प्रयोग किया गया है। और वो जड़ी बूटियाँ कैसे प्लेटलेट को बढ़ाने में सहायक है।


गिलोय : गिलोय को ज्वरनासक भी कहा जाता है। इसके प्रयोग से हमारा इम्युनिटी सिस्टम मजबूत बनता है और गिलोय का प्रयोग से प्लेटलेट्स की सख्या को बढ़ाने में उपयोगी माना गया है।इसमें ग्लूकोसाइड और टीनोस्पोरिन, पामेरिन एवं टीनोस्पोरिक एसिड गुण होते है तथा इसमें कॉपर, आयरन, फॉस्फोरस, जिंक,कैल्शियम और मैगनीज भी पाए जाते है। पपीते के पतो व् एलोवेरा के साथ इसका प्रयोग अच्छा परिणाम देता है।


पपीते के पते : पीपते के पत्ते के अर्क में कुछ बायोएक्टिव कॉम्पोनेंट होते हैं पपैन (Papain), कायमोपोपीन (Chymopapain) और कैरिकेन (Caricain), जोकि बुखार के लड़ने में तथा प्लेटलेट्स की वृद्धि में मददगार है। इसके आलावा इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी होते है। तथा इसमें इम्यूनोमॉड्यूलेटरी (Immunomodulatory) गुण जो कैंसर से लड़ने में भी सहायक है।


कीवी : इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स गुण पाए जाते है। जो किसी भी प्रकार के इंफेक्शन से बचाव में सहायक है। इसके अलावा इसमें विटामिन सी,विटामिन ई,फोली केसीड और पोटेसियम पाया जाता है जोकि शरीर के लिए लाभकारी है।


तुलसी : तुलसी में अद्भुद गुण होते है। इतने गुण होते है की बता नहीं सकते। किसी भी तरह के इंफेक्शन से लड़ने में मददगार है। इसका अर्क इम्युनिटी बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध है। जब इसका प्रयोग गिलोय एलोवेरा के साथ किया जाता है तो यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। और बीमार वायरल इंफेक्शन प्लेटलेट्स की सख्या बढ़ाने में लाभकारी होता है।
आमला : आमले में एंटी बैक्टीरियल गुण है। और शरीर को ग्रोथ के लिए प्रोटीन की जरुरत पड़ती है। इसमें अच्छी मात्रा में प्रोटीन मिलता है जोकि मसल, शैल की ग्रोथ में काम आता है।

एलोवेरा :एलोवेरा एक पोस्टिक आहार है। इसमें ऐसे पोषक तत्व होते है। जो हमारे पाचन तंत्र को साफ करते है। और इसके एंटी बैक्टीरियल गुण होने के करना यह बुखार आदि में लाभकारी है। यह खून बढ़ाने व साफ करने में लाभकारी है।

हरतिकी : हरतकी में बहुत सारे गुण होते है। क्योकि इसमें एंटी बैक्टीरियल व् एंटी बायोटिक गुण पाया जाता है। जिसके कारण ये बुखार व शरीर को बुखार से होने वाले नुकसान से बचने में लाभकारी है। तुलसी, अमला , काली मिर्च, गिलोय के परिणामो को असरकारक बनाने में मदद करता है।


काली मिर्च: काली मिर्च हमारे इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत करने में लाभकारी है। सर्दी जुखाम, बुखार में इसको बेहतरीन मन जाता है। यह शरीर की पाचन क्रिया को मजबूत करता है और खाने से पैदा हुए फ्री रेडिकल्स और एंटी एक्सीडेंट पार्टिकल के बीच में संतुलन बनाये रखने में मदद करता है। तुलसी, एलोवेरा, आमला के साथ इसका प्रयोग किया जाये तो ये शरीर को शरीर में ऑर्गन और साफ़ करने और प्लेटलेट्स को बढ़ाने में मदद करता है।


योग अपनाये। निरोग रहे। आयुर्वेद अपनाये और अपने शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाये। ताकि आपके शरीर पर कोई भी वायरस और वायरल इंफेक्शन का ज्यादा असर न पड़े। अगर शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या तेजी घट रही हो तो लापरवाही न करे। तुरंत अपने चकित्सक से सलाह ले।

(Platelets: What are platelets? And why our body needs Platelets? Let's talk about some herbs helpful in increasing their number.
These are also called Hemostasis science. Our blood is made up of red and white blood cells and some other elements. In which platelets are also there. These are very fine particles, which are possible to see only with the help of a microscope. If its number in our body becomes less than the prescribed parameters, then it can be a matter of concern. Their number may decrease for a number of reasons. Like dengue, malaria, scrub typhus, typhoid etc. and can also be reduced by the regularly use of pain killer medicines and etc.
ELZAC HERBAL INDIA 's syrup known as Plat-Pill. It is completely Ayurvedic. Which is made from the extracts of herbs. Let's know how may herbs are used in this. And how those herbs are helpful in increasing platelets.
Giloy: Giloy is also known as antipyretic. Its use strengthens our immunity system and the use of Giloy has been considered useful in increasing the number of platelets. and it also found, it give better result when it used with papaya leaves and aloeveera.


Papaya extracts: Papaya leaf extract contains some of the bioactive components papain, chymopapain and caricain, which are helpful in fighting fever and increasing platelets. Apart from this, it also has anti-inflammatory properties. And it has immunomodulatory properties which are also helpful in fighting cancer.
Kiwi: It has antioxidant properties which is helpful in preventing any kind of infection. Apart from this, it contains vitamin C, vitamin E, folic acid and potassium, which are beneficial for the body.
Tulsi: Tulsi has amazing properties. There are so many qualities that we cannot be told. It is helpful in fighting any kind of infection. Its extract is famous for boosting immunity. When it is used with Giloy Aloe Vera, it increases immunity. And sick viral infection is beneficial in increasing the number of platelets. 
Amla: Amla has anti-bacterial properties. And the body needs protein for growth. There is a good amount of protein in it, which is useful in the growth of muscles and shells.
Aloe Vera: Aloe vera is a healthy food. It contains such nutrients. Which cleans our digestive system. And having anti-bacterial properties, it is beneficial in fever etc. It is beneficial in increasing and purifying the blood.
Hartiki: Hartaki has many qualities. Because it has anti-bacterial and anti-biotic properties. Due to which it is beneficial in fever and the damage caused by fever to the body. 
Black pepper: Black pepper is beneficial in strengthening our immunity system. It is considered best in cold, cold, fever. It strengthens the digestive system of the body and helps in maintaining a balance between free radicals and anti-accident particles produced by food. If it is used with Tulsi, Aloe Vera, Amla, it helps in cleansing the body and increasing platelets in the body.

Take up yoga Stay healthy Adopt Ayurveda and increase the immunity of your body. So that any virus and viral infection does not have much effect on your body. If the number of platelets in the body is decreasing rapidly, then do not be careless. Consult your doctor immediately.)

Comments

Send Distribution/Franchise Query

Name

Email *

Message *

Popular posts from this blog

Gasovit Plus Tablets

MSK PURE :त्वचा रोगो में महामंजिष्ठारिष्ट, सारिवाद्यासव, खदिरारिष्ट के फायदे। (Benefits of Mahamanjishtharishta, Sarivadyasava, Khadirarishta on skin disease)

Nano Curcumin, Piperine and Natural Lycopene Capsules