Wheat Grass Juice: What is Wheat Grass Juice? And Its Benefits. (व्हीट ग्रास का रस क्या है? और इसके लाभ)

आज हम बात करते है। व्हीट ग्रास रस  यानि गेहूं के जवारे का रस । इसी के बारे में हम बात करेंगे। व्हीट ग्रास के बीज को मिट्टी में बोया जाता है और जब वह 6 -7 इंच की हो जाती है तो उसके पत्तो का रस निकाल लिया जाता है। इसको Thinopyrum intermedium भी कहते है। इसकी हरी पतियों के रस में इतने गुण विद्यमान होते है। जिनका कोई अंत नहीं। इसमें प्रोटीन, मिनरल, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों के साथ -2, क्लोरोफिल, फ्लेवोनोइड्स, विटामिन-सी और विटामिन-ई भी ठीक ठाक मात्रा में पाए जाते है। जोकि शरीर के इम्युनिटी सिस्टिम को मजबूती प्रदान करने के साथ-2 पाचन तंत्र को भी मजबूती देने में मददगार है।आइये जानते है की व्हीट ग्रास के कुछ फायदों के बारे में, जोकि इसके प्रयोग से मिल सकते है।

1.   इसमें क्लोरी की मात्रा बहुत कम होता है और फाइबर अच्छी मात्रा में होता है। जोकि मोटापा कम करने में सहायक है और पाचन तंत्र को मजबूती देने में मददगार है

2. यह कोलस्ट्रोल को कम करने में सहयक है। इसमें बहुत कम कोलस्ट्रोल होता है। जोकि वजन कम करने में भी सहायक होता है।  

3. इसके सेवन से मधुमेय को संतुलित करने में सहायता करता है। इसके सेवन से शरीर में इन्सुलन की मात्रा बढ जाती है। जोकि मधुमय के संतुलन में सहायक है।

4 . यह हमारे पाचन क्रिया में सहायता करता है। इसमें विटामिन बी, एमीनो एसिड और कुछ अन्य तत्व जो पाचन क्रिया में मददगार है वो इसमें पाये जाते है।

5. यह आंतो की सूजन में अच्छा काम करता है। इसके सेवन से आंतो में हो रही सूजन में आराम दिलवाने में सहायक है।

6. चर्म रोगो में भी व्हीटग्रास के बहुत लाभ होते है। इसमें में एंटी-ऑक्सीडेंट होते है जो फ्री रेडिकल्स को बाहर निकालते है। जिससे शरीर की कोशिकाओं को मजबूती मिलती है। और त्वचा साफ़ सुथरी और मजबूत बनती है। 

7. शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में व्हीटग्रास बहुत सहायक है।

8. वायरस सक्रमण के खतरे को कम करने में सहायक है।

9. व्हीटग्रास रस महिलाओ को मासिक धर्म के दौरान ऊर्जा प्रदान करता है। और शरीर को उचित पोषण प्रदान करने में सहायक है। खून की कमी को कम करने में सहायक है।

10. व्हीटग्रास रस को इलायची, पंच तुलसी, एलोवेरा के साथ सेवन करने से डेंगू , मलेरिया, चिकन गुनिया आदि से होने वाले बुखार में व वायरस सक्रमण के प्रभाव से प्लटेलेस कम होने की समस्या में यह बहुत प्रभावी माना जाता है।

व्हीटग्रास रस को अगर हम इलायची, पंच तुलसी, एलोवेरा के साथ सेवन करे तो इसके हमारे शरीर को एक रामबाण के रूप में कम करता है। जोकी प्लेट्सलेट्स की संख्या बढ़ाने में, डेंगू चिकनगुनिया से होने वाले बुखार में और शरीर के अंगो को साफ़ करने में जैसे लिवर किडनी आदि को साफ़ करने में मदद करता है। और जब व्हीटग्रास रस का प्रयोग तुसली, एलोवेरा के साथ किया जाये तो इसके परिणाम ओर बेहतर मिलते है।

आज कल तो लोग व्हीट ग्रास को गमलो में बीजते है और जब वो 6 -7 इंच की हो जाती है। तब इसकी पतियों का ऱस निकल कर पीते है। पर कुछ लोगो को छोड़ कर, बहुत से लोगो को शुद्ध व्हीटग्रास रस ताजा नहीं मिल पाता इसके लिए ELZAC HERBAL INDIA का Wheat Grass Ras आता है। इसमें व्हीटग्रास, इलायची, पंच तुलसी, एलोवेरा है। पूरी तरह से आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों से बना हुआ है। जोकी प्लेट्सलेट्स की संख्या बढ़ाने में, डेंगू चिकनगुनिया से होने वाले बुखार में और शरीर के अंगो को साफ़ करने में जैसे लिवर किडनी आदि को साफ़ करने में मदद करता है। 

Wheat Grass Ras को खरीदने के लिये क्लिक करे 

(Today we talk about wheat grass juice. Wheat grass's seeds sown in the soil and when it reaches 6-7 inches, the juice of its leaves is extracted. It is also called Thinopyrum Intermedium. There are many properties present in the green leaves of its juice which have no end. This contains protein, mineral, fiber and anti-oxidant properties along with chlorophyll, flavonoids, vitamin-C and vitamin-E are also found in decent amounts. Which is also helpful  strengthening the immunity system of the body along strengthening the digestive system. Let us know about some of the benefits of wheat grass, which you can benefits from its use.

1. The amount of calorie is very less in it and the fiber is in good quantity. Which is helpful in working in obesity and is helpful in strengthening the digestive system

2. It is helpful in reducing cholesterol. Because it contains very low cholesterol. And low cholesterol also helps in reducing weight.

3. Its consumption helps in balancing of Diabetes. Its consumption increases the amount of insulin in our body which helps in balancing the Diabetes.

4. It helps in our digestion. Vitamin B, amino acids and some other elements which are helpful in digestion are found in it.

5. It works well in inflammation of the intestines. Its consumption is helpful in providing relief in inflammation in the intestines due to it anti inflammation properties.

6. Wheatgrass also has many benefits in skin diseases. It contains anti-oxidants which remove free radicals. Due to which the cells of the body get stronger. And the skin becomes clean and strong.

7. Wheatgrass is very helpful in increasing the immunity of the body.

8. Helps in reducing the risk of virus infection.

9. Wheatgrass juice provides energy to women during menstruation. And it helps in providing proper nutrition to the body. Helps in reducing blood loss.

10. Consuming wheatgrass juice with cardamom, Panch Tulsi, aloe vera is considered very effective in fever caused by dengue, malaria, Chikungunya etc. and Helpful to Increase the platelets.

If we consume wheatgrass juice with cardamom, Panch Tulsi, Aloe vera, it can be panacea for our  body. Which helps in increasing the number of platelets and can be very effective in fever caused by dengue, chikungunya and helpful to cleaning the organs like liver kidney etc. And when wheatgrass juice is used with Panch Tulsi, Aloe vera, its gives very better results.

Now a days people grow wheatgrass in pots and when it reaches 6-7 inches. Then extract the juice of its leaves and drink it. But except some people, many people are not able to get pure fresh wheatgrass juice, for this Elzac Wheat Grass Ras from ELZAC HERBAL INDIA is available. It contains Wheatgrass, Cardamom, Panch Tulsi, Aloe Vera and completely made up of Ayurvedic herbs. Its helps in increasing the number of platelets, in dengue fever caused by chikungunya and in cleaning the body parts like liver kidney etc.)

Click to buy Wheat Grass Ras

Comments

Send Distribution/Franchise Query

Name

Email *

Message *

Popular posts from this blog

Gasovit Plus Tablets

MSK PURE :त्वचा रोगो में महामंजिष्ठारिष्ट, सारिवाद्यासव, खदिरारिष्ट के फायदे। (Benefits of Mahamanjishtharishta, Sarivadyasava, Khadirarishta on skin disease)

Nano Curcumin, Piperine and Natural Lycopene Capsules